Roorkee News: आईआईटी ने पैकेजिंग उद्योग को दिया तकनीक का लाइसेंस

आईआईटी रुड़की और एफ्लाटस ग्रेवर प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के शोधकर्ताओं ने फ्लेक्सिबल प्रिंटिंग की नई टेक्नोलॉजी विकसित की है जो पर्यावरण के लिए सुरक्षित है। संस्थान ने एक प्रतिष्ठित पैकेजिंग कंपनी को इससे संबंधित दो टेक्नोलॉजी हस्तांतरित की है।इस टेक्नोलॉजी का विकास आईआईटी रुड़की के डॉ. अनुराग कुलश्रेष्ठ, प्रो. मिली पंत, प्रो. वाईएस नेगी (सेवानिवृत्त) और अफ्लाटस ग्रुप के निदेशक अरुण पांडे ने किया। आईआईटी रुड़की ने इस टेक्नोलॉजी का पेटेंट लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अरुण पांडे ने कहा कि इस टेक्नोलॉजी से प्रिंटिंग की दुनिया में एक नया दौर शुरू होगा। प्रो. मिली पंत और डॉ. अनुराग कुलश्रेष्ठ ने यह जानकारी दी कि नव विकसित जल आधारित इंक, सॉल्वेंट आधारित इंक की जगह लेकर प्रिंटिंग की प्रक्रिया में कार्बन फुटप्रिंट कम करेगा और इससे प्रिंटिंग की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होगी। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. कमल के पंत ने कहा कि यह फ्लेक्सी पैकेजिंग, प्रिंटिंग के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए महत्वपूर्ण है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: आईआईटी ने पैकेजिंग उद्योग को दिया तकनीक का लाइसेंस #IITLicensesTechnology #SubahSamachar