IIT Placement: आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी के कैंपस प्लेसमेंट में भारी गिरावट; छात्रों के औसत पैकेज में भी कमी

IIT Placement: आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी के कैंपस प्लेसमेंट में गिरावट आई है। कुछ आईआईएम के प्लेसमेंट में भी कमी दिख रही है। पुराने आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट में पिछले तीन सालों में यह गिरावट करीब 10 फीसदी तक है। यह खुलासा शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी संसदीय समिति की रिपोर्ट में हुआ है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को कैंपस प्लेसमेंट में बढ़ोतरी के लिए रोजगार क्षमता बढ़ाने पर काम करने की सिफारिश भी की है। 23 आईआईटी के कैंपस प्लेसमेंट में गिरावट संसद में पेश संसदीय समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी 23 आईआईटी में वर्ष 2021-22, शैक्षणिक सत्र 2022-23 और सत्र 2023-24 के बीच कैंपस प्लेसमेंट में गिरावट आई है। समिति ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 को मूल्यांकन में शामिल नहीं किया है। सबसे अधिक गिरावट दिग्गज व पुराने आईआईटी यानी आईआईटी रुड़की में देखी गई है। यहां प्लेसमेंट वर्ष 2021-22 में 98.54 फीसदी से घटकर वर्ष 2023-24 में 79.66 प्रतिशत रह गई है। यानी करीब 18.88 फीसदी की गिरावट।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 07:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IIT Placement: आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी के कैंपस प्लेसमेंट में भारी गिरावट; छात्रों के औसत पैकेज में भी कमी #GovernmentJobs #National #IitPlacements #IitPlacementDrop #SubahSamachar