Noida News: अवैध निर्माण को किया ध्वस्त, तीन भवन सील
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शनिवार को पछवादून क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 78 बीघा भूमि पर हुए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। टीम ने अवैध रूप से बनाए जा रहे तीन भवनों को सील कर दिया।एमडीडीए उपाध्यक्ष को पछवादून क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग और निर्माण की शिकायत मिली थी। एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार को भी लगातार शिकायतेें मिल रही थी। उन्होंने भी एमडीडीए को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। एमडीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, शैलेंद्र सिंह रावत, विजय सिंह रावत, निशांत कुकरेती और सुरजीत रावत की अगुवाई में पांच टीमों ने क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की।सेलाकुई में रेशम बोर्ड के कार्यालय के पास डीसी बंसल की ओर से 20 बीघा भूमि, शेरपुर में गुलशेर की ओर से 10 बीघा भूमि, हिंदूवाला सभावाला में मानवेंद्र पुंडीर की ओर से 40 बीघा भूमि, धर्मावाला चौक के पास कल्याणपुर में राशिद की ओर से आठ बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।आदूवाला में नरेंद्र चौहान, हरबर्टपुर में धर्मावाला रोड पर राकेश अग्रवाल और खुशहालपुर में चकराता रोड पर सलमान की ओर से बिना नक्शा पास कराए भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा था। टीम ने तीनों भवनों को सील कर दिया। कॉलोनाइजर और निर्माणकर्ताओं को दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एमडीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:33 IST
Noida News: अवैध निर्माण को किया ध्वस्त, तीन भवन सील #IllegalConstructionDemolished #ThreeBuildingsSealed #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar