Shamli News: सरकारी भूमि से जेसीबी चलाकर अवैध कब्जा हटवाया
शामली। शहर की भैंसवाल रोड पर तहसीलदार सदर प्रशांत अवस्थी के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम ने जेसीबी चलाकर विकसित अवैध कालोनी की चहारदीवारी को गिराकर कब्जा मुक्त कराया। तहसीलदार सदर प्रशांत अवस्थी ने बताया कि वह थाना समाधान दिवस में आदर्श मंडी थाने जा रहे थे। सदर तहसील क्षेत्र के भैंसवाल रोड पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। भूमि पर चहारदीवारी बनाकर प्लॉटिंग कार्य चल रहा था। सूचना पर पहुंचकर राजस्व टीम और आदर्श मंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजस्व अभिलेखों के अनुसार सरकारी भूमि को चिंहित करके 300 वर्ग मीटर भूमि से अवैध कालोनी में चार दीवारी पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। तहसीलदार ने बताया कि वह शनिवार को थाना समाधान दिवस में गए थे। राजस्व टीम ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के लिए चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा था। आदर्श मंडी थाना का फोर्स लेकर सरकारी भूमि की पैमाइश करते हुए आरक्षित की गई। जेसीबी चलाकर चहारदीवारी गिराकर अवैध कब्जा हटाया गया। कैराना में मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाती जेसीबी। कैराना में मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाती जेसीबी। कैराना में मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाती जेसीबी। कैराना में मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाती जेसीबी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:05 IST
Shamli News: सरकारी भूमि से जेसीबी चलाकर अवैध कब्जा हटवाया #IllegalEncroachmentRemovedFromGovernmentLandByRunningJCB #SubahSamachar