Hathras: अवैध होर्डिंग का धंधा, बेच दिया हर खंभा, ढाई साल में दो करोड़ का नुकसान, डीएम ने दिए जांच के निर्देश

यूनिपोल व छोटे कियोस्क विज्ञापन के नाम पर हाथरस जिले में करोड़ों रुपये का खेल हो गया। हाथरसशहर में हर खंभा बेच दिया गया, लेकिन इससे पालिका को एक धेला नहीं मिला। एक अनुमान के अनुसार पिछले ढाई साल में लगभग दो करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला सामने आ रहा है। जिलाधिकारी इस प्रकरण की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। हाथरस शहर में यूनिपोल की लगभग 60 साइट हैं। ये यूनिपोल पूर्व में विज्ञापन एजेंसी संचालकों ने नियम विरुद्ध तरीके से खड़े कर दिए हैं। इनमें लगभग 35 साइट 10 गुणा 30 और लगभग 25 साइट 10 गुणा 20 वर्ग फीट की हैं। एक पोल का दोनों ओर का विज्ञापन फेस नापा जाता है। इस हिसाब से बड़े पोल का दोनों ओर का साइज 600 वर्ग फुट होता है। टेंडर के अनुसार पालिका के कोष में एक पोल से 210 रुपये प्रति वर्ग फुट सालाना और 15 हजार रुपये प्रीमियम जमा होना चाहिए। हिसाब लगाएंगे तो 35 साइट से 49.35 लाख रुपये और 25 साइट से 24.75 लाख रुपये जमा होने चाहिए। डेढ़ साल तक इन खभों का टेंडर ही नहीं उठा, जिससे नगर पालिका को लगभग 1.11 करोड़ की चपत लगी। इसके बाद जनवरी 2025 में केवल 45 यूनिपोल का टेंडर उठा। इनके लगभग 60 लाख रुपये कोष में जमा होने चाहिए थे, लेकिन सूत्रों के अनुसार कोष में कई बार में लगभग छह लाख रुपये ही जमा हुए हैं। शेष 15 पोलों पर अवैध रूप से ही होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। लगभग 21 लाख रुपये का पालिका को यह नुकसान अलग से हो रहा है। अवैध यूनिपोल सड़कों से हटाए जाएंगे। इन्हें लगाने वालों पर भी विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम को इस संबंध में निर्देशित किया गया है। टैक्स प्रकरण की भी जांच कराई जाएगी। राजस्व नुकसान पाया जाता है तो वसूली कराई जाएगी।-अतुल वत्स, डीएम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 10:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras: अवैध होर्डिंग का धंधा, बेच दिया हर खंभा, ढाई साल में दो करोड़ का नुकसान, डीएम ने दिए जांच के निर्देश #CityStates #Hathras #IllegalHoarding #HathrasNews #Unipol #IllegalHoardingBusiness #Kiosk #AdvertisingAgency #SubahSamachar