Illegal Immigrants: यूएस से डिपोर्ट हुए कैथल के सात युवक, दूसरे विमान से आज पहुंचेंगे अमृतसर एयरपोर्ट

अमेरिका से डिपोर्ट हुए अवैध प्रवासियों का मामले में शनिवार देर रात को भारत डिपोर्ट हुए प्रदेश के 33 युवाओं में सात युवा कैथल के निवासी हैं। इसमें तीन गुहला खंड तो दो राजौंद व दो कलायत खंड के युवा शामिल हैं। इन युवाओं में से भी कोई जमीन तो कोई रिश्तेदारों से कर्ज लेकर अमेरिका पहुंचा था। जबकि सोमवार को आने वाले विमान में जिले के चार ओर युवकों के वापस आने की संभावना है। फिलहाल, पुलिस और जिला प्रशासन को इन युवकों की आधिकारिक सूची प्राप्त नहीं हुई है। जानकारी अनुसार पुलिस इस मामले में विस्तार से जांच करेगी। यदि कोई युवक किसी एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराता है, तो उस पर तत्काल प्रभाव से केस दर्ज किया जाएगा। शनिवार को यह युवक हुए हैं डिपोर्ट अंकित – नरवल (कलायत) रमेश –खेड़ी लांबा (कलायत) सुशील – मटौर (कलायत) प्रिंस – काकौत (कैथल) गुरनाम – रामनगर भूना (सीवन) गुरप्रीत सिंह – अरनौली (चीका) मनदीप सिंह – स्यों माजरा (गुहला) जमीन बेचकर गए थे अमेरिका स्यू माजरा के 25 वर्षीय युवक मनदीप सिंह मनदीप सिंह के परिवार के पास चार एकड़ जमीन है। मनदीप सिंह को अमेरिका भेजने के लिए परिवार ने जमीन बेची थी। मनदीप सिंह के अमेरिका से वापस आने की जानकारी मिलने के बाद से ही उसके परिजन परेशान थे। दो बच्चों का पिता गुरप्रीत वहीं, दूसरा युवक गुरप्रीत सिंह गांव अरनौली का निवासी है। 33 वर्षीय गुरप्रीत सिंह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। गुरप्रीत सिंह भी बेहतर भविष्य के लिए छह माह पहले डोंकी रूट से अमेरिका गया था। परिजनों ने रिश्तेदारों से पैसे इकट्ठे कर गुरप्रीत को अमेरिका भेजा था। डोनाल्ड ट्रंप सरकार की ओर से चलाई जा रही विदेशियों के निर्वासन की मुहिम का गुरप्रीत सिंह भी शिकार हुआ है और उसे वापस भारत भेजे जाने से परिवार गहरे सदमे में है। संजीव कुछ माह पहले गया था अमेरिका संजीव भी कुछ माह पहले अमेरिका आया था। परंतु अमेरिका पहुंचने से पहले उसे वापस भेज दिया गया। वह कर्ज लेकर जनवरी में अमेरिका गया था। संजीव के पिता की कुछ समय पहले ही पिता की दुर्घटना में मौत हुई है। ऐसे में परिवार की पूरी जिम्मेदारी संजीव पर है। इसी तरह काकौत निवासी प्रिंस भी दिसंबर माह में अमेरिका गया था। क्या कहती है पुलिस कैथल के एसपी राजेश कालिया ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से विदेश जाने के लिए एजेंटों की ओर से ठगा गया है और शिकायत करता है तो उन एजेंटों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वे आधिकारिक रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 12:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Illegal Immigrants: यूएस से डिपोर्ट हुए कैथल के सात युवक, दूसरे विमान से आज पहुंचेंगे अमृतसर एयरपोर्ट #CityStates #Kaithal #Haryana #Deportation #America #DonkeyToute #SubahSamachar