Jalandhar News: जंगल में अवैध खैर कटाई का भंडाफोड़, बोलेरो जब्त

होशियारपुर। वन विभाग ढोलबाहा टीम ने कोइ जंगल पंचायत क्षेत्र में की जा रही अवैध खैर कटाई का पर्दाफाश किया। कार्रवाई के दौरान विभाग ने खैर लकड़ी से भरी महिंद्रा बोलेरो पिकअप (जेके-14-डी-9058) ज़ब्त की जबकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। वन रेंज अधिकारी जसबीर सिंह के अनुसार गुप्त सूचना पर वन कर्मचारी चमकौर सिंह, रवीपाल सिंह, जसपाल सिंह और ब्लॉक अधिकारी सुरजीत सिंह मौके पर पहुंचे तो पाया कि कुछ लोग अवैध रूप से काटी गई खैर लकड़ी के 27 टुकड़े वाहन में लोड कर रहे थे। टीम को देखते ही आरोपी जंगल में भाग निकले। वन विभाग ने गांव कोइ के सरपंच और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में लकड़ी और वाहन को जब्त कर लिया। विभाग ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: जंगल में अवैध खैर कटाई का भंडाफोड़, बोलेरो जब्त #IllegalKhairCuttingInTheForestBusted #BoleroSeized #SubahSamachar