Baloda Bazar-Bhatapara: मिलीभगत से फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार, हर महीने लाखों की वसूली

बलौदा बाजार-भाटापारा में प्रशासनिक गतिविधियों और चर्चित मामलों के लिए पहचाने जाने वाले बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में एक नया मामला सुर्खियों में है। सूत्रों के अनुसार, जिले में पुलिस विभाग के कुछ बड़े अधिकारियों के करीबी कर्मचारियों और सफेद पोशग धारी के करीबी कर्मचारी के संरक्षण में अवैध शराब कारोबार फल-फूल रहा है। सूत्रों का दावा है कि जिले में अवैध शराब बेचने वाले बड़े और कुछ छोटे कोचियों को इन प्रभावशाली कर्मचारियों का खुला समर्थन प्राप्त है। कहा जा रहा है कि बिना इनकी अनुमति के कोई भी नया अवैध शराब कारोबारी जिले में काम शुरू नहीं कर सकता, और यदि कोई इसकी कोशिश करता है, तो पुलिस की कार्रवाई से बच नहीं सकता। हर महीने लाखों की वसूली का आरोप सूत्रों के अनुसार, इन कर्मचारियों द्वारा पूरे जिले में अवैध शराब कारोबार से हर महीने लाखों रुपये की वसूली की जाती है। इतना ही नहीं, जिले के कुछ थाना और चौकियों में इन कर्मचारियों को "दलाल" के नाम से पहचाना जाता है। प्रशासन की भूमिका पर सवाल इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस विभाग के अधिकारी इस कथित संरक्षण और अवैध कारोबार पर कोई ठोस कार्रवाई करते हैं, या फिर यह सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baloda Bazar-Bhatapara: मिलीभगत से फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार, हर महीने लाखों की वसूली #CityStates #Balodabazar-bhatapara #BalodaBazarBhatapara #BalodaBazar-bhataparaNews #BalodaBazar-bhataparaNewsToday #SubahSamachar