प्रिंस और निखिल का खेल: तेल के नाम पर बिहार भेजते थे अवैध शराब, एक बीटेक तो दूसरा बीबीए का छात्र
लुब्रिकेंट ऑयल के नाम पर फरीदाबाद से बिहार में अवैध शराब सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को सेक्टर 31 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेक्टर 31 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र खत्री ने बताया कि आरोपियों की पहचान ओल्ड फरीदाबाद शास्त्री कॉलोनी निवासी निखिल व बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी प्रिंस के रूप में हुई है। प्रिंस फिलहाल धीरज नगर में रह रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 19:43 IST
प्रिंस और निखिल का खेल: तेल के नाम पर बिहार भेजते थे अवैध शराब, एक बीटेक तो दूसरा बीबीए का छात्र #CityStates #Faridabad #IllegalLiquor #FaridabadPolice #LubricantOil #SubahSamachar