Varanasi News: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, अधर में चिकित्सालय निर्माण; हीलाहवाली कर राजस्व टीम बैरंग वापस

चिरईगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर की आराजी संख्या 26 व 27 ग्राम समाज की संपत्ति है। ग्राम प्रधान सोनी सिंह ने बताया कि इस भूमि पर चिकित्सालय निर्माण प्रस्तावित है, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इस सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। कब्जा हटवाने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भी दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कई बार राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौके पर पहुंचे, लेकिन नापी किए बिना ही लौट गए। इसके बाद ग्रामीणों के अनुरोध पर उपजिलाधिकारी सदर ने नायब तहसीलदार शैलेश सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की, जिसमें एक राजस्व निरीक्षक और सात लेखपाल शामिल थे। सोमवार को टीम मौके पर पहुंची, जहां सारनाथ थाने के दरोगा राहुल यादव भी आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थे। हालांकि नायब तहसीलदार मौके पर नहीं पहुंचे, और राजस्व कर्मी थोड़ी देर बाद बिना नापी किए वापस लौट गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ राजस्व कर्मचारी अवैध कब्जाधारकों के संपर्क में हैं, जिसके चलते नापी में जानबूझकर हीलाहवाली की जा रही है और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना हो रही है। इस लापरवाही के कारण चिकित्सालय निर्माण का कार्य अधर में अटका हुआ है, जिससे ग्रामीणों में भारी असंतोष व्याप्त है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, अधर में चिकित्सालय निर्माण; हीलाहवाली कर राजस्व टीम बैरंग वापस #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar