Budaun News: कादरचौक इलाके में सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन पर हैं अवैध कब्जे

दबंगों ने लेखपाल से मिलकर गायब करा दिया है जमीन का नक्शाजमीन पर कब्जा करने को लेकर कई लोगों की हो चुकी है हत्याबदायूं/ कादरचौक। बरेली के फरीदपुर इलाके में ही नहीं बल्कि जिले के कादरचौक क्षेत्र में भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर कई लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। कई बार जिला प्रशासन उस जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कोशिश कर चुका है। कई लोगों पर मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं, लेकिन आज तक यह जमीन कब्जा मुक्त नहीं हुई। ऐसी जमीनों पर अब भी गेहूं की फसल लहलहा रही है। कादरचौक ब्लॉक क्षेत्र के उलाईखेड़ा गांव का नक्शा ही गायब कर दिया गया है। हालांकि यह गैर आबादी वाला गांव है। यह ग्राम पंचायत जैतपुर पुख्ता का मजरा है। इस गांव के वर्तमान प्रधान रामवीर ने पिछले माह सीओ उझानी से जाकर अवैध कब्जे के संबंध में शिकायत की थी। यह कोई पहली बार शिकायत नहीं हुई थी। पहले भी कई शिकायतें हो चुकी हैं। पूर्व प्रधान राजेश्वर सिंह ने भी वर्ष 2013 में एसडीएम से शिकायत की थी। तब जिला प्रशासन ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया था। जिला प्रशासन ने उस दौरान भी नक्शा न होने का दुखड़ा रोया था। कहा था कि इसका नक्शा बनवाया जाएगा और जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। यह ढिलाई तब है जबकि यहां हर साल जमीन कब्जाने को लेकर विवाद होते रहते हैं। कुछ साल पहले इस जमीन पर कब्जा करने को लेकर पांच लोगों की हत्या हो गई थी। 2008 में फतेह सिंह और राम रहीम के साथ मारपीट की गई थी। पिछले साल दबंगों ने जबरन गेहूं की फसल काट ली थी। हालांकि उससे पहले थाना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई थी। पुलिस ने मौके से कंबाइन को भी पकड़ा था, लेकिन दबंगों के आगे पुलिस की एक न चली। पुलिस को कंबाइन छोड़नी पड़ी थी और दबंग सारा गेहूं काट ले गए थे। यह सिलसिला बरसों से चला आ रहा है, लेकिन अब तक राजस्व विभाग अपनी जमीन पर कब्जा नहीं कर पाया है। अब कुछ सत्ता से जुड़े छुटभैया नेताओं का जमीन पर कब्जा है, जिससे जिला प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। दो माह पहले सरदारों के साथ की थी मारपीट, छीन लिए थे कृषि उपकरणग्राम उलाईखेड़ा खाम में दो माह पहले दबंगों ने सरदार गुरमीत सिंह, बलवीर सिंह, चरणजीत, सिंधी, पाला, जोध सिंह, राजू आदि के साथ मारपीट की थी। यह सरदार गांव में जमीन पर खेतीबाड़ी करते थे। उनके पास ट्रैक्टर, कल्टीवेटर, कंबाइन आदि मशीनें थीं, लेकिन हमलावरों ने उनसे सारे कृषि उपकरण छीन लिए थे। उन्हें कादरचौक इलाके से भी भगा दिया था। इस मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।उझानी की महिला भाजपा नेता का भी सरकारी जमीन में हिस्साउझानी कस्बा निवासी भाजपा की एक महिला नेता भी कुछ सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, महिला नेता का दबंगों पर पूरा हाथ है। फसल उठने के दौरान महिला नेता उसमें से कुछ हिस्सा लेती है, साथ ही उन्हें हर मुसीबत से बचाने की कोशिश करती है। जब भी दबंगों पर मुसीबत आई तो महिला नेता उनकी मदद के लिए तैयार रही।कादरचौक इलाके की जमीन को दो साल पहले नीलाम किया गया था। चूंकि इसका नक्शा नहीं है, जिससे कुछ दिक्कतें आ रही है। नक्शा बनने के लिए गया है। हमने जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए कुछ कब्जेदारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। नक्शा आते ही सारी स्थिति साफ हो जाएगी।- करनवीर सिंह, तहसीलदार सदर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Agriculture



Budaun News: कादरचौक इलाके में सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन पर हैं अवैध कब्जे # #Agriculture #SubahSamachar