Ayodhya News: अवैध पार्किंग बनी आफत... मुख्य मार्गों पर चलना दूभर

अयोध्या। शहर के मुख्य मार्गों पर दोनों ओर अवैध रूप से खड़ी हो रहीं गाड़ियों से डबल लेन सड़क एक लेन बन कर रह गई है, जिससे पूरे शहर में हमेशा लंबा जाम लगा रहता है। इससे राहगीरों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से चौक, देवकाली, नाका, सहादतगंज, और रिकाबगंज जैसे मुख्य इलाकों में राहगीर घंटों जाम में फंसे रहते हैं। जिला अस्पताल के गेट के आस-पास लाइन से सड़क पर खड़े हो रहे वाहनों से यहां इलाज कराने आ रहे मरीजों और उनके तीमारदारों को अस्पताल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। गंभीर हालत के मरीजों को तो एक मिनट की भी देरी होने से नुकसान पहुंचा सकता है। मरीजों कहना है कि प्रशासन को इसके बारे में पता है, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। रिकाबगंज चौराहे से रामपथ जाने वाले मुख्य मार्ग पर मंगलवार को आधी सड़क पर लाइनों से बाइक और कार खड़ी रहीं। जाम लगने से राहगीरों को आने-जाने दिक्कत आई। अलका टावर के सामने कई राहगीर चोटिल होने से बार-बार बचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: अवैध पार्किंग बनी आफत... मुख्य मार्गों पर चलना दूभर #IllegalParkingHasBecomeAProblem...ItIsDifficultToWalkOnTheMainRoads #SubahSamachar