Noida News: तिरंगा चौक पर अवैध दुकानों से लगता है जाम

दनकौर(संवाद)। यमुना एक्सप्रेसवे पर सलारपुर अंडरपास के नजदीक तिरंगा चौक पर अवैध फलों की दुकान लग रही हैं, जिससे चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम से परेशान वाहन चालकों को निजात दिलाने के लिए पुलिस भी मौजूद नहीं रहती है। लोगों की शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ है। एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड़ पर अंडरपास के नजदीक बने गोलचक्कर को तिरंगा चौक के नाम से जाना जाता है। कस्बे समेत 50 से अधिक गांव व करीब 10 सोसायटी के लोगों का इसी चौक से आवागमन होता है। चौराहे पर एक तरफ प्राधिकरण का पार्क बना हुआ और दूसरी ओर फलों की दुकानों लगी हुई हैं, जिससे रोड़ पर पूरी तरह फल दुकानदारों का कब्जा रहता है। चौराहे के पास सर्विस रोड़ पर फ़ास्ट फ़ूड की ठेलिया लगी रहती हैं। दुकानों पर फल खरीदने वाले लोग शेष बची खाली रोड़ पर वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम लग जाता है। कई बार वाहन चालकों का दुकानदारों से विवाद भी हो चुका है। तमाम शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: तिरंगा चौक पर अवैध दुकानों से लगता है जाम #IllegalShopsCauseTrafficJamAtTirangaChowk #SubahSamachar