Haryana: नारनौल में आई-20 सवार तीन युवकों के पास मिले अवैध हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नारनौल क्षेत्र के नगली मित्रपुरा के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर एक आई-20 गाड़ी सवार तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन युवक नारनौल से सिहमा की ओर जा रहे हैं और उनके पास अवैध हथियार हैं, जिनका इस्तेमाल किसी आपराधिक वारदात के लिए किया जा सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नगली मित्रपुरा रोड पर नहर के पास नाकाबंदी की। जब आई-20 गाड़ी वहां पहुंची, तो पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी चालक पवन के पास से एक देसी पिस्टल, कंडक्टर सीट पर बैठे निर्देश के पास से एक देसी कट्टा और पीछे बैठे युवक देवेंद्र के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा हथियारों के लाइसेंस मांगने पर युवक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चाची के देहांत पर गए परिवार के घर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात शहर के मिश्रवाड़ा मोहल्ले में एक परिवार के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। परिवार के सदस्य चाची के देहांत पर उनके घर गए थे, इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर वहां से कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की यह घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित बृजमोहन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 5 फरवरी को दोपहर करीब 1 बजे वह और उनका परिवार चाची के देहांत के कारण उनके घर गए थे। जब वे वापस लौटे, तो घर का सामान बिखरा हुआ था और कई कीमती वस्तुएं गायब थीं। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर मोहल्ले के ही कुछ लोग घर से पानी की मोटर, एक पीपा रिफाइंड, एक ड्रिल मशीन, एक एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर और कुछ नकदी लेकर जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 11:51 IST
Haryana: नारनौल में आई-20 सवार तीन युवकों के पास मिले अवैध हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार #CityStates #Mahendragarh/narnaul #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar