Bareilly News: आईएमए बरेली 11 ने इनकम टैक्स 11 को 20 रनों से किया पराजित

गंगाशील क्रिकेट स्टेडियम में हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मुकाबला बरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रविवार को गंगाशील क्रिकेट स्टेडियम में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मुकाबले का आयोजन किया गया। मुकाबले में आईएमए बरेली 11 ने इनकम टैक्स 11 को 20 रनों से पराजित किया। आईएमए बरेली 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 268 रन का स्कोर खड़ा किया। डाॅ. अतुल गंगवार ने 120 रनों की पारी खेली। इनकम टैक्स 11 की ओर से डॉ. महेश त्रिपाठी ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इनकम टैक्स 11 की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 248 रन ही बना सकी। राकेश कुमार ने 98 रनों की पारी खेली। इस मौके पर डाॅ. अतुल गंगवार को 120 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। इनकम टैक्स 11 की ओर से तीन विकेट लेने वाले डॉ. महेश त्रिपाठी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिताब से नवाजा गया। इनकम टैक्स 11 के राकेश कुमार को 98 रनों के योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब मिला। आईएमए 11 के डॉ. अमित सक्सेना को सर्वश्रेष्ठ फील्डर का टाइटल हासिल हुआ। इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रिंसिपल कमिश्रर, इनकम टैक्स राधेश्याम, विशिष्ट अतिथि चेयरमैन, गंगाशील ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स एंड इंस्टिट्यूशंस डॉ. एनके गुप्ता ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की और विजेता टीम को शुभकामनाएं दीं।मैच में आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह, सचिव डॉ. रतन पाल सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. शिवम कमठान, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, एडिशनल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ज्योत्सना देवी, डॉ. शालिनी माहेश्वरी, डॉ. बीबी सिंह, डॉ. आरपी सिंह आदि उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: आईएमए बरेली 11 ने इनकम टैक्स 11 को 20 रनों से किया पराजित #IMABareilly11DefeatedIncomeTax11By20Runs #SubahSamachar