Shahjahanpur News: अनुचित स्पर्श या व्यवहार का तुरंत विरोध करें

शाहजहांपुर। प्रदेश सरकार के सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश अभियान के अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय नईबस्ती भावलखेड़ा में किया गया। महिला कांस्टेबल दीपा तोमर व लक्ष्मी पांडेय ने विद्यालय की बालिकाओं, रसोइयों एवं महिला अभिभावकों को महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं सहायता सेवाओं की जानकारी दी। बालिकाओं को गुड टच-बैड टच की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार के अनुचित स्पर्श या व्यवहार का तुरंत विरोध करना चाहिए। प्रधानाध्यापक राजकुमार तिवारी, शिवकुमार, हेड कांस्टेबल हरनाम सिंह, कपिल, मोहिनी, किरन, रामचंद्र आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 17:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: अनुचित स्पर्श या व्यवहार का तुरंत विरोध करें #ImmediatelyConfrontInappropriateTouchingOrBehavior #SubahSamachar