तत्काल करें गन्ने का बकाया भुगतान : कमिश्नर
- पेराई सत्र संचालन से पूर्व गन्ना क्रय केंद्रों पर धर्मकांटों की कराएं जांच माई सिटी रिपोर्टर मेरठ। वर्ष 2024-25 पेराई सत्र का किसानों का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र निपटाया जाए। आगामी पेराई सत्र से पहले चीनी मिलों की रिपेयर और घटतौली पर नियंत्रण के लिए धर्मकांटे और बांटों का सत्यापन कराया जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश मंगलवार को मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने कार्यालय सभागार में गन्ना विकास विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि 10 अक्तूबर तक सभी चीनी मिलें क्रय केंद्र स्थापित करें। घटतौली पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। माप विज्ञान विभाग पेराई सत्र संचालन से पूर्व कांटे एवं मानक बांटों का स्टैंपिंग कार्य 15 अक्तूबर तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने गन्ना ढुलाई करने वाले वाहनों और परिवहन व्यवस्था की स्थिति का भी जायजा लिया। बैठक में परिक्षेत्र के उपगन्ना आयुक्त राजीव राय, जिला गन्ना अधिकारी बुलंदशहर अमर प्रताप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी गाजियाबाद डाॅ. अनिल कुमार भारती, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त प्रदीप कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:21 IST
तत्काल करें गन्ने का बकाया भुगतान : कमिश्नर #ImmediatelyPayTheOutstandingAmountOfSugarcane:Commissioner #SubahSamachar