Sirohi News: ब्रिज मरम्मत कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, कई के बदले गए मार्ग; देखें लिस्ट

अहमदाबाद-पालनपुर रेलखंड पर पालनपुर और उमरदाषी स्टेशनों के बीच एक पुल (ब्रिज) की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस कारण रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी और उनके मार्ग में बदलाव किया जाएगा। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें गाड़ी संख्या 19031 (अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश) प्रस्थान: 18 मार्च 2025 नया मार्ग: महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा गाड़ी संख्या 19223 (गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी) प्रस्थान: 18 मार्च 2025 नया मार्ग: महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा गाड़ी संख्या 19412 (दौलतपुर चौक-साबरमती) प्रस्थान: 17 मार्च 2025 नया मार्ग: पालनपुर-भीलडी-पाटन-महेसाना सिद्धपुर व ऊंझा स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा पढ़ें:राजस्थान रॉयल्स का ओपन ट्रेनिंग सेशन: जमकर लगे चौके-छक्के, दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह मुख्यमंत्री आवास पर होली स्नेह मिलन समारोह जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास में सोमवार को होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगंतुकों को चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में विभिन्न जिलों के गणमान्य नागरिकों के साथ सिरोही जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, राजसमंद जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान और सिरोही महामंत्री योगेंद्र गोयल मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान, सिरोही जिले के लिए बजट में घोषित ऐतिहासिक विकास कार्यों को लेकर जिला प्रमुख, जिला प्रभारी और महामंत्री ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 21:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirohi News: ब्रिज मरम्मत कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, कई के बदले गए मार्ग; देखें लिस्ट #CityStates #Rajasthan #Sirohi #SirohiNews #SirohiHindiNews #SirohiLatestNews #SubahSamachar