Una News: चिंतपूर्णी में ट्रैफिक प्लान का पहले दिन से ही दिखा असर

पुराने बस स्टैंड पर लगाए बैरिकेड, दस से पांच बजे के बीच गुजरीं छह गाड़ियां अमन शर्मा भरवाईं (ऊना)। चिंतपूर्णी में हाल ही में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने सख्ती से काम लेना शुरू कर दिया है। शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में नया ट्रैफिक प्लान शुरू किया गया है। पुराने बस स्टैंड पर पुलिस प्रशासन ने बैरिकेड लगवा दिए हैं। पुराने बस स्टैंड पर बैरिकेड लगाए गए। शंभू बैरियर पर होमगार्ड कर्मी तैनात मिला, जो ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर बनाए हुए देखा गया। एसडीएम अंब सचिन शर्मा ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर मंदिर रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुबह दस बजे से रात दस बजे तक गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। इसके बाद मंदिर रोड पर सुबह से रात तक बेहतर व्यवस्था देखने को मिल रही है। वीरवार के दिन मुख्य पुलिस बैरियर से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक केवल छह गाड़ियां ही मंदिर रोड पर गुजरीं, जिनमें दो गाड़ियां जज कीं, एक गाड़ी होटल में यात्रियों की बुकिंग के लिए, एक शादी वाले घर को और दो गाड़ियां स्थानीय लोगों की थीं। सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि अगर कोई गाड़ी मेन पुलिस बैरियर से मंदिर रोड पर होटल में बुकिंग के चलते जाती है तो वह होटल में ही रुकेगी। किसी भी गाड़ी को मंदिर की लिफ्ट तक नहीं भेजा जाएगा। अगर कोई गाड़ी सड़क पर मिली तो पुलिस उसका चालान काटेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: चिंतपूर्णी में ट्रैफिक प्लान का पहले दिन से ही दिखा असर #ImpactOfTrafficPlanVisibleFromDayOneInChintpurni #SubahSamachar