Shahjahanpur News: बेटी का घर बचाने के फेर में बाबा के झांसे में फंसा ग्रामीण

पूजा के लिए बाबा ने ठगे 70 हजार रुपये, पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलायासंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। बेटी की शादी बचाने के लिए ग्रामीण एक बाबा के चक्कर में फंस गया। बाबा ने पूजा कराने के नाम पर ग्रामीण से 70 हजार रुपये ठग लिए। सिंधौली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव करनापुर निवासी मितान ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसके बेटी सुमन की शादी लखीमपुर खीरी जिले के जेबीगंज क्षेत्र के एक युवक के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद ही बेटी को उसकी ससुराल वालों ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। इस मामले में पंचायतें भी हुईं, लेकिन बेटी के ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला। इसके बाद बेटी को उसकी ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। तब से बेटी मायके में रह रही है। थाने में तहरीर दी गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। बेटी को लेकर पूरा परिवार परेशान रहने लगा। दो-तीन माह पहले मिले एक बाबा को अपनी पूरी बात बताई तो उसने तंत्रविद्या कर मामला निपटाने की बात कही। उसने दावा किया कि पूजा करने से ससुराल वालों का व्यवहार बदल जाएगा और बेटी का घर फिर से बस जाएगा। पूजा के लिए 70 हजार रुपया दे दिया, लेकिन जब कोई फर्क नहीं पड़ा तो बाबा से रुपये मांगे। उसने रुपया देने से मना कर दिया। सिंधौली थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को बुलाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: बेटी का घर बचाने के फेर में बाबा के झांसे में फंसा ग्रामीण #InAnAttemptToSaveHisDaughter'sHouse #AVillagerFellIntoTheTrapOfABaba #SubahSamachar