Baghpat News : थाने में परिजनों का जमकर हंगामा, पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप
बागपत के थाना मोहल्ला मुगलपुरा में पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया हुआ है। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक को पुलिस ने 24 घंटे से अवैध रूप से हवालात में बंद किया है। युवक से उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए परिजनों ने पुलिस के खिलाफ थाने में खूब हंगामा भी किया। Baghpat News : मेरठ-बड़ौत मार्ग पर बाइक फिसलने से चौकी इंचार्ज घायल, राहगीरों ने सीएचसी में कराया भर्ती बागपत जिले के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी शब्बर ने बताया कि कुछ लोगों का लेनदेन को लेकर आपस मे विवाद चल रहा है। आरोप लगाया कि शनिवार को सीओ के आदेश पर कोतवाली पुलिस उसके भाई मुशब्बर उर्फ़ मोनू को जबरन थाने ले आई। जहां उसके भाई का उत्पीड़न किया गया और हवालात में बंद कर दिया गया। साथ ही भाई को अवैध तरीके से हिरासत में रखने के बारे में पुलिस से पूछा तो उन्हें थाने से भगा दिया गया। Baghpat News : मेरठ-बड़ौत मार्ग पर बाइक फिसलने से चौकी इंचार्ज घायल, राहगीरों ने सीएचसी में कराया भर्ती
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2023, 13:47 IST
Baghpat News : थाने में परिजनों का जमकर हंगामा, पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप #CityStates #Baghpat #बागपतपुलिस #यूपीकीताजाखबरें #बागपतकीखबरेंं #यूपीपुलिस #सीएमयोगीआदित्यनाथ #कमिश्नरमेरठ #BaghpatPolice #UpPolice #SubahSamachar