बहदरुगढ़ में जिम संचालक ने युवक के सिर पर रॉड मारकर हत्या की, जानिए वजह

बहादुरगढ़ के लाइनपार में जिम में युवक की सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी गई। आपसी विवाद में जिम संचालक ने ये हत्या की है। आरोपी और मृतक दोनों जाखोदा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपी ने घर में ही जिम बनाया है। जिम संचालक वारदात करने के बाद फरार है। वहीं, आरोपी का परिवार घर में मौजूद नहीं है। लाइनपार थाना एसएचओ परमजीत और एसीपी क्राइम प्रदीप खतरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रॉपर्टी डीलर कर्मजीत की हत्या सुनियोजित प्रतीत हो रही है। दरअसल, हत्या से एक दिन पूर्व जिम संचालक सुनील जोवल ने जिम की छुट्टी घोषित कर दी थी। सोमवार को कर्मजीत के अलावा जिम में और कोई व्यायाम करने नहीं आया था। जिम में लगे सीसीटीवी भी बंद मिले हैं। ये सारे तथ्य इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि सुनील ने पहले ही कर्मजीत की हत्या की साजिश रच ली थी। पुलिस के मुताबिक, कर्मजीत के सिर के पिछले हिस्से में रॉड से जोरदार हमला किया गया। हमला इतना ताकतवर था कि एक ही वार में कर्मजीत का सिर फट गया और उनकी मौत हो गई। यानी सुनील ने कर्मजीत को संभलने का मौका भी नहीं दिया या यूं कहें उन्हें मालूम ही नहीं था कि उनकी हत्या होने वाली है। कर्मजीत करीब डेढ़ साल से सुनील के जिम में व्यायाम करने आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कर्मजीत की लंबाई करीब 6 फीट के आसपास थी। शरीर देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वजन भी करीब 100 किलो के आसपास होगा। दूसरी तरफ, सुनील की लंबाई करीब 5.8 इंच के आसपास की है। उसका वजन 70 किलो के आसपास होगा। इस हिसाब से अगर दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा होता तो आमने-सामने की लड़ाई में कर्मजीत निश्चित रूप से सुनील पर भारी पड़ते।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 12:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बहदरुगढ़ में जिम संचालक ने युवक के सिर पर रॉड मारकर हत्या की, जानिए वजह #CityStates #Chandigarh-haryana #Jhajjar/bahadurgarh #BahadurgarhGymMurderCase #BahadurgarhJakhodaMurder #BahadurgarhJakhodaNews #BahadurgarhNews #BahadurgarhViralVideoCase #GymMurderCaseHaryana #HaryanaBreakingNews #HaryanaCrimeNews #HaryanaPoliceInvestigation #KaramjitMurderBahadurgarh #SubahSamachar