Deoria News: कीर्तन गाकर घर लौट रहे थे, गायक को मारी गोली- मौत; मर्चेंट नेवी में कर चुके थे नौकरी

देवरिया सुरौली थाना क्षेत्र के धमऊर में शनिवार की रात में दस बजे देवरिया से कीर्तन गाकर लौट रहे राम मूरत चौहान 55 साल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह सुरौली थाना क्षेत्र के सुकी परसिया के निवासी थे। गोली मारने का कारण गांवा वाले बता रहे हैं कि पुरानी रंजिश है। राम सूरत शाम को 5:00 बजे घर से देवरिया कीर्तन गाने के लिए निकले थे। हत्या के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसपी विक्रांत वीर, एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह, सदर सीओ, सिरौली थाना अध्यक्ष सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। वह 4 साल पहले मर्चेंट नेवी में नौकरी करते थे। इस समय घर रहकर ही खेती बाड़ी का कार्य कर रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 10:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: कीर्तन गाकर घर लौट रहे थे, गायक को मारी गोली- मौत; मर्चेंट नेवी में कर चुके थे नौकरी #CityStates #Deoria #DeoriaNews #DeoriaNewsInHindi #DeoriaCrimeNews #ASingerWasShotDead #ShotDeadNewsInDeoria #DeoriaPolice #SubahSamachar