इन दिनों दिल मेरा मुझसे है कह रहा तू जी ले ज़रा

देश के हालात जो इन दिनों हैं, एक वायरस जिसने सिर्फ़ आवाजाही ही नहीं रोक दी है बल्कि लोगों को मजबूर कर दिया है कि वे अपने बीते समय का ब्यौरा लें। यह वैश्विक आपदा जो इतनी तेज़ी से फैल रही है कि लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। सरकार की ओर से भी लगातार आग्रह किए जा रहा है कि बाहर न निकलें, पूरे देश को लॉकडाऊन कर दिया गया है। ऐसे में जब कहीं न कहीं ज़िंदगी ने एक मौका दिया है कि इस भागती-दौड़ती ज़िंदगी को एक री-स्टार्ट दिया जाए। इसी संदर्भ में मुझे लाइफ़ इन ए मेट्रो का एक गाना याद आता है जिसे मैंने लंबे वक़्त तक अपनी प्ले-लिस्ट के सबसे ज़्यादा सुने गए गीतों में रखा था। उसमें ज़िंदगी का फ़लसफ़ा है- आसान लफ़्ज़ों में गहरी बात का अर्थ निहित है। उसे आज अगर ध्यान से बैठकर सुना जाए तो मन की कई परतें खुलती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2020, 15:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इन दिनों दिल मेरा मुझसे है कह रहा तू जी ले ज़रा #Kavya #MereAzeezFilmiNagme #InDinonDilMera #इनदिनोंदिलमेरा #LifeInAMetro #लाइफ़इनएमेट्रो #SubahSamachar