Siddharthnagar News: अपराध

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बड़ा बेटा सिद्धार्थनगर कारागार में शिफ्टसिद्धार्थनगर। यूपी गैंगस्टर और माफिया घोषित मीट कारोबारी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बड़ा पुत्र फिरोज मेरठ से मंगलवार देर शाम जिला कारागार सिद्धार्थनगर में शिफ्ट किया गया। इसके अलावा पूर्व मंत्री को सोनभद्र, जबकि छोटे बेटे को बलरामपुर कारागार में भेजा गया है। जेल में शिफ्ट होने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है।जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पूर्व मेरठ से विभिन्न मामलों में पकड़े गए बसपा नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को मेरठ जेल में उनके दो बेटों के साथ रखा गया था। जेल में बढ़ती मुलाकातियों की भीड़ को देखते हुए शासन के निर्देश पर उन्हें अलग-अलग जिलों के जेल में भेजा गया। इसमें यूपी गैंगस्टर और माफिया घोषित पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को सोनभद्र जिला कारागार में भेजा गया। वहीं, उसके छोटे पुत्र इमरान कुरैशी को बलरामपुर जिला कारागार भेजा गया। बड़े पुत्र फिरोज को सिद्धार्थनगर कारागार में मंगलवार शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद शिफ्ट किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर जेल में निगरानी बढ़ा दी गई है। इस संबंध में जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने बताया कि मेरठ जेल से सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिरोज कुरैशी को जिला कारागार में लाया गया है। उसकी निगरानी बढ़ा दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: अपराध #InGanagsterSidharthNagarKaragarShift #SubahSamachar