Gorakhpur News: कपड़ा व्यापरी का गिरा 40 हजार रुपये, पुलिस को दी लूट की सूचना- जानिए फिर क्यों स्वीकारी गलती

गुलरिहा इलाके में सोमवार शाम सात बजे कपड़ा व्यापारी के कर्मचारी ने तमंचा सटाकर 40 हजार रुपये के लूट की सूचना देकर हड़कंप मचा दिया। सीओ गोरखनाथ रवि सिंह के साथ ही थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भी छानबीन में जुट गए। तीन घंटे की जांच में ही सीसीटीवी कैमरे से कर्मचारी की पोल खुल गई। इसके बाद उसने बताया कि 40 हजार रुपये कहीं गिर गए थे। इसलिए लूट की झूठी सूचना दी थी। गुलरिहा पुलिस के मुताबिक, राजघाट थाना क्षेत्र के अलहदादपुर निवासी ओमकार मिश्रा घंटाघर के पोद्दार कॉम्प्लेक्स में कपड़े के थोक विक्रेता अंकुर लाट की दुकान पर काम करता है। ओमकार ने बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे महराजगंज जिले से वसूली करके पल्सर बाइक से गोरखपुर आ रहा था। गुलरिहा थाना क्षेत्र के नाहरपुर गांव के पास महराजगंज-गोरखपुर फोरलेन पर दो बाइक से तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर 40 हजार रुपये लूट लिए। तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद घटना स्थल पहुंचे सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने छानबीन कर पीड़ित से पूछताछ कर रहे थे। वहीं, पुलिस की एक टीम सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी। कई बार कैमरों को खंगालने के बाद भी पीड़ित ओमकार के बताए गए समय पर कोई ऐसी घटना नहीं दिखी। इसके बाद ओमकार से कड़ाई से पूछताछ शुरू हुई तो उसने सही बात पुलिस को बताई। ओमकार ने कहा कि महराजगंज से जेब में 40 हजार रुपये लेकर निकला था। भटहट आया तो जेब से रुपये कहीं गिर गए थे। पहले से ही दुकान मालिक का 70 हजार रुपया बकाया है। ऐसे में 40 हजार रुपया गिरने का जवाब क्या देता, यह समझ में नहीं आ रहा था, बचने के लिए लूट की सूचना दे दी। लूट की घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। घटनास्थल के आस-पास दो जगहों के सीसीटीवी कैमरे खंगाला गए। कुछ नहीं मिलने पर कर्मचारी से पूछताछ की गई तो उसने गलती स्वीकार की। बताया कि कि रुपये गिर जाने की वजह से लूट की झूठी सूचना दी थी: अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 14:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: कपड़ा व्यापरी का गिरा 40 हजार रुपये, पुलिस को दी लूट की सूचना- जानिए फिर क्यों स्वीकारी गलती #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurPolice #GorakhpurNews #GorakhpurHindiNews #GorakhpurPoliceHindiNews #HindiNews #GorakhpurBusinessmen #SubahSamachar