UP: सीएम योगी की सीख- नशे से बचकर ही खुद और देश के भविष्य को बचा पाएंगे युवा, सफलता का कोई शार्ट कट नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आज युवाओं के सामने दो चुनौतियां सामने हैं। एक ड्रग्स का नशा और दूसरा मोबाइल या स्मार्टफोन का नशा। इन दोनों नशों से बचना होगा। इनसे युवा जितना बच पाएंगे, उतना ही खुद को और देश के भविष्य को भी बचा पाएंगे। नशे से बचकर ही युवा अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर पाएंगे। सीएम योगी बुधवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन पर आयोजित मुख्य महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं को मोबाइल फोन के नशे से दूर रहने की सलाह दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 08:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सीएम योगी की सीख- नशे से बचकर ही खुद और देश के भविष्य को बचा पाएंगे युवा, सफलता का कोई शार्ट कट नहीं #CityStates #Gorakhpur #MpspFoundationDayCelebration #MpspFoundationDayCelebrationsConclude #MpspFoundationDay #CmYogiInMpspFoundationDay #GorakhpurHindiNews #CmYogiAdityanathInGorakhpur #GorakhpurUpdateNewsInHindi #GorakhpurMpspNews #SubahSamachar