Chhath festival: बारिश की फुहार के बीच दिया उगते हुए सूर्य को अर्घ्य, छठ महापर्व का हुआ समापन- देखें Video

छठ महापर्व के अंतिम दिन मंगलवार को छठ व्रती महिलाओं ने बड़े ही आस्था भाव के साथ छठ माता की पूजा अर्चना की। भोर से ही छठ घाट पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। मंगल गीतों के साथ पूरा परिसर भक्ति से सराबोर रहा। आधी रात में से ही श्रद्धालुओं ने उठकर स्नान आदि किया। उसके बाद सिर पर डाला रखकर हाथ में कलश लिए माताएं- बहने मंगल गीत गाते हुए छठ घाट पहुंची। घाट पर छठ माता की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद सूर्य के उदय होने का इंतजार किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 08:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhath festival: बारिश की फुहार के बीच दिया उगते हुए सूर्य को अर्घ्य, छठ महापर्व का हुआ समापन- देखें Video #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurChhathPujaSamapan #ChhathPujaNews #ChhathPujaHindiNews #GorakhpurChhathPujaNews #SubahSamachar