Kangra News: हिमाचल में बेसिक और स्टैंडर्ड गणित का अलग-अलग बनेगा सिलेबस

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब सीबीएसई की तर्ज पर गणित विषय के लिए 11वीं कक्षा में बेसिक और स्टैंडर्ड स्तर के अलग-अलग सिलेबस तैयार करेगा। इस बदलाव से छात्रों को अपनी क्षमता और रुचि के अनुसार गणित के स्तर का चयन करने की सुविधा मिलेगी। शिक्षा बोर्ड छात्र हित के लिए सिलेबस में बदलाव की तैयारी कर रहा है।राजकीय अध्यापक संघ ने बोर्ड के समक्ष यह मुद्दा उठाया था कि गणित विषय कई छात्रों के लिए कठिन साबित हो रहा है, जिससे वे अन्य पसंदीदा विषयों पर भी ध्यान नहीं दे पाते। इसलिए सीबीएसई की तर्ज पर 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय को दो स्तरों बेसिक और स्टैंडर्ड में विभाजित किया जाना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों को लाभ मिल सके।उल्लेखनीय है कि सीबीएसई में गणित विषय में बेसिक और स्टैंडर्ड का अलग-अलग सिलेबस होता है। बेसिक गणित का पाठ्यक्रम छोटा और आसान होता है। वहीं, स्टैंडर्ड गणित का पाठ्यक्रम विस्तृत और थोड़ा कठिन है। अब शिक्षा बोर्ड के अनुसार बेसिक गणित का सिलेबस आसान और व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर आधारित होगा, जबकि स्टैंडर्ड गणित में गहरी अवधारणाओं और जटिल समस्याओं को शामिल किया जाएगा। इससे छात्रों को उनकी भविष्य की शिक्षा और कॅरिअर की आवश्यकताओं के अनुसार सही विकल्प चुनने में सहायता मिलेगी।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा है कि राजकीय अध्यापक संघ ने मांग उठाई थी कि सीबीएसई की तर्ज पर गणित विषय का बेसिक और स्टैंडर्ड स्तर पर सिलेबस तैयार किया जाए। इस पर स्कूल शिक्षा बोर्ड 11वीं कक्षा से बेसिक और स्टैंडर्ड स्तर का सिलेबस बनाने की योजना बना रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 17:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: हिमाचल में बेसिक और स्टैंडर्ड गणित का अलग-अलग बनेगा सिलेबस #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar