Mp News:इंदौर मेें युवती ने आठवीं मंजिल से कूद कर दे दी जान
नए साल का जश्न मनाने के बाद इंदौर के तुकोगंज क्षेत्र की एक मल्टी की आठवीं मंजिल से युवती कूद गई। मल्टी के नीचे लोगों ने उसे गिरते देखा तो वे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन काफी खून बहनके कारण उसकी मौकेे पर ही मौत हो गई। मल्टी के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है। तुकोगंज थाना पुलिस के अनुसार, मृतका का नाम प्रथमा पिता पृथ्वी चौकसे है। वह सुखलिया क्षेत्र में रहती थी औरशुक्रवार को तुकोगंज के गोकुल रेसीडेंसी में रहने वाली अपनी सहेली के पास रहने के लिए आई थी। मल्टी के फ्लैट नंबर 209 में प्रथमा की दो सहेलियां रहती हैं। प्रथमा की आत्महत्या को लेकर सहेली ने बताया कि प्रथम वह रात को सो गई थी। देर रात को नींद खुली तो तीनों सहेलियां बात करने लगे। कुछ देर बाद प्रथमा की मौत की जानकारी मिली तो विश्वास ही नहीं हुआकि उसने आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी,क्योकि उसकी बातों से हमें पता ही नहीं चला कि उसे किसी तरह का तनाव था। साफ्टवेयर इंजीनियर थी प्रथमा एक साफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करती थी। शनिवार रात वह नए साल के मौके पर आयोजित पार्टी में शामिल भी हुई थी। पुलिस को युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। अब इस सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। पुलिस नेे उसकी सहेलियों के बयान भी लिए है। प्रथमा की मां डाक्टर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 12:54 IST
Mp News:इंदौर मेें युवती ने आठवीं मंजिल से कूद कर दे दी जान #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #LiveNewsTodayInHindi #SubahSamachar