निकाह के 16 दिन बाद मर्डर: पति ने तेजधार हथियार से किए कई वार, परिवार ने शव लेने से किया इनकार; कर रहे ये मांग
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित संग्रामभाटा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी के सिर्फ 16 दिन बाद ही एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति आमिर मुश्ताक ने सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि तेजधार हथियार से अपनी 22 वर्षीय पत्नी यासमिना बेगम पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आमिर नगर परिषद में कार्यरत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 20:46 IST
निकाह के 16 दिन बाद मर्डर: पति ने तेजधार हथियार से किए कई वार, परिवार ने शव लेने से किया इनकार; कर रहे ये मांग #CityStates #Jammu #JammuKashmirPolice #CrimeInJammu #HusbandKilledWife #SubahSamachar