Firozabad News: दहेज के लिए विवाहिता को ससुरालियों ने बच्चियों सहित घर से निकाला
- आरोपः पति ने दी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी संवाद न्यूज एजेंसी टूंडला। ससुरालियों ने दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को दो बच्चियों सहित घर से निकाल दिया है। इसके साथ ही विवाहिता के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी है। पीड़िता ने पति सहित चार ससुरालियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर के निजामी बस्ती जैन गली निवासी रुबी की शादी 25 जनवरी 2011 में मंजीत निवासी रजोकरी, नई दिल्ली के साथ हुई थी। रुबी के पिता ने दहेज में पांच लाख रुपये खर्च किए थे, किंतु ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। आरोप है कि दो लाख रुपये की मांग करने लगे। इस बीच रूबी ने दो पुत्रियों को जन्म दिया। आरोप है कि ससुराल वाले उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को दोनों बच्चियों सहित घर से निकाल दिया। इसके बाद पति ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है। पीड़िता ने पति मंजीत, सास पुष्पा देवी, ननद गीता व देवर संजू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:52 IST
Firozabad News: दहेज के लिए विवाहिता को ससुरालियों ने बच्चियों सहित घर से निकाला #In-lawsThrowOutMarriedWomanAndHerDaughtersFromTheirHomeForDowry #SubahSamachar
