पंचायत समिति चुनाव: लोहारू में दर्शना चुनी गई प्रधान, लक्ष्मीनाराण बने उपप्रधान

भिवानी। लोहारू पंचायत समिति चेयरर्पसन का ताज दर्शना के सिर सज गया है वहीं लक्ष्मीनाराण को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। लेकिन बहल पंचायत समिति की बैठक में कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा। इसकी वजह से अब रविवार को फिर बैठक बुलाई जाएगी। भिवानी, बहल, बवानीखेड़ा, कैरू और तोशाम ब्लॉक समिति में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनने के लिए पंचायत खंड कार्यालयों में रविवार को बैठकें होंगी। ब्लॉक समिति चेयरमैन और उप प्रधान को लेकर खंड स्तर पर बीडीसी का जोड़-तोड़ चल रहा है। कई बीडीसी तो भ्रमण पर भी गए हैं, जिनसे फोन पर भी संपर्क नहीं हो रहा है। वहीं बीडीसी से चेयरमैन बनने की दौड़ में भी काफी दावेदार खड़े हैं। जो अधिक से अधिक बीडीसी को अपने पक्ष में लेने के लिए साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाने में जुटे हैं। भिवानी जिले के 312 गांवों के सात खंडों में 144 पंचायत समिति सदस्य चुने गए हैं। प्रत्येक खंड में पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने जाने हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने 25 दिसंबर रविवार का दिन तय किया है। रविवार को खंड पंचायत कार्यालयों में चुनावों के लिए बैठक भी बुलाई गई है। बैठक में कितने बीडीसी पहुंचते हैं और किसके पक्ष मेें मत करते हैं, यह अभी तक नहीं तय हुआ। 144 पंचायत समिति सदस्यों में 72 महिला बीडीसी भी चुनी गई हैं।दर्शना चुनी गई प्रधान, लक्ष्मीनाराण बने उपप्रधानशनिवार को लोहारू के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जगदीश चंद्र की अध्यक्षता में लोहारू पंचायत समिति के प्रधान व उपप्रधान पद के चुनाव करवाए गए। इनमें पंचायत समिति के 16 पार्षदों में से 11 पार्षद पहुंचे और चुनाव का कोरम पूरा होने की सूरत में चुनाव संपन्न करवाए गए। जहां सर्वसम्मति से झुप्पा निवासी वार्ड पांच की पंचायत समिति सदस्य दर्शना मान को अध्यक्ष और लक्ष्मीनाराण को उपाध्यक्ष चुन लिया गया।एसडीएम जगदीश चंद्र ने बताया कि चुनाव में पंचायत समिति के 11 सदस्य दर्शना, ओमपति, मुकेश कुमारी, लक्ष्मीनारायाण, महेंद्र सिंह, शुभम, सोमबीर, नितेश कुमार, रोशनलाल, विनोद कुमार और अशोक कुमार पहुंचे थे। जिनका कोरण पूरा होने की सूरत में चुनाव करवाए गए। जिन्होंने सर्वसम्मति से दर्शना को अध्यक्ष और लक्ष्मीनारायाण को उपाध्यक्ष चुन लिया। उधर दर्शना को पंचायत समिति अध्यक्ष और लक्ष्मीनारायण करे उपाध्यक्ष चुने जाने पर कृषि मंत्री जेपी दलाल समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए दोनों को बधाई दी। इस मौके पर सरपंच बलवंत गोठडा़, राजीव श्योराण, सोनू शर्मा, कमलेश भोड़ूका, राजबीर दलाल, जोगेंद्र सांगवान मौजूद थे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनावी बैठक में नहीं पहुंचे नुमाइंदेपंचायत समिति के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पद के चुनाव के लिए खंड विकास कार्यालय में कोई सदस्य चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने नहीं पहुंचे। इस कारण दोनों पदों के लिए चुनाव नहीं हो सका। अब दोनों पदों के चुनाव के लिए प्रशासन की तरफ से रविवार का दिन निर्धारित किया गया है।पंचायत समिति के चुनावों के बाद पिछले काफी समय से चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पद के लिए चुने गए प्रतिनिधि भाग दौड़ में लगे थे। लेकिन, चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पद के लिए पहली मीटिंग में निर्धारित कोरम पूरा नहीं हो सकने के कारण कोई भी दावेदार या अन्य सदस्य खंड विकास कार्यालय में नहीं पहुंचे। चुनाव के लिए नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी दिन भर सदस्यों के आने की राह देखते रहे पर निर्धारित समय तक कोई भी सदस्य खंड विकास कार्यालय में नहीं पहुंचा। बाद में प्रशासन की तरफ से चुनाव के लिए रविवार का दिन निर्धारित किया है। बहल पंचायत समिति के अंतर्गत 13 वार्ड है, जिनमें 6 पुरुष और 7 महिला सदस्य चुनकर आए है। नियमानुसार, पहली मीटिंग में कुल सदस्यों को दो तिहाई सदस्यों का होना जरूरी है। इसलिए, पहली मीटिंग में 9 सदस्यों का होना जरूरी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंचायत समिति चुनाव: लोहारू में दर्शना चुनी गई प्रधान, लक्ष्मीनाराण बने उपप्रधान #BhiwaniNews #Bhiwani #ManyBlockCommitteeMembersWentOnTour #ContactIsNotBeingDoneEvenByPhone #MeetingsWillBeHeldAtTheBlockLevel #TheAdministrationHasCompletedThePreparations #NoRepresentativeReachedBahalInTheMeeting #InLoharu #DarshanaWasElectedHead #LaxminarayanBecameDeputyHead #InLoharu #DarshanaWasElec #SubahSamachar