UP: मामी-भांजे में बढ़ी नजदीकियां, होने लगी बात- ऐसा क्या हुआ...भांजा करने लगा दबरदस्ती- जानिए पूरी कहानी

श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, एक युवक अपनी ही मामी को फोन कर लगातार परेशान कर रहा था। जब महिला ने विरोध किया तो युवक आक्रोशित हो गया और जबरन उनके घर में घुसने का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने आरोपी भांजे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़िता ने बताया कि घर पर मेरे भांजे का आना जाना था। इस बीच दोनों में नजदिकियां बढ़ गई। इसके बाद हम दोनों का फोन पर बातचीत होने लगा। कुछ दिनों बाद जब मैने बात करना बन्द कर दिया तो कई नंबर से फोन कर परेशान करने लगा। बुधवार को सुबह नौ बजे के करीब में भांजा घर आकर जबरजस्ती घर में घुसने लगा। जब मैने मना किया तो वह गाली गुप्ता देते हुए मुझे मारने पिटने लगा जिससे मुझे काफी चोटें आईं है। शोर शराबा सुनकर अगल बगल के लोग आने लगे तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी राहुल निवासी परसौनी थाना घुघली के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 15:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मामी-भांजे में बढ़ी नजदीकियां, होने लगी बात- ऐसा क्या हुआ...भांजा करने लगा दबरदस्ती- जानिए पूरी कहानी #CityStates #Maharajganj #CrimeAndState #CityAndState #UpCrimeNews #UpCrimeNewsInHindi #CrimeNewsInHindi #SubahSamachar