मुलायम और अखिलेश सरकार में किसानों को खाद के बजाय मिलती थीं लाठियां : सूर्य प्रताप शाही

संवाद न्यूज एजेंसीझांसी। मुलायम और अखिलेश सरकार के समय में किसानों में खाद और डीएपी के लिए हाहाकार मची रहती थी। किसानों की मांग पर उन्हें खाद नहीं बल्कि लाठियां मिलती थीं, लेकिन बीते आठ साल में किसानों की उन्नति हुई है। सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर रखी है कि प्रत्येक किसान लाभान्वित हो सके। यही कारण है कि आज का किसान उन्नत है।उन्होंने कहा कि खेत तालाब योजना से सिंचाई का रकबा पिछले सालों की तुलना में बढ़ा है। इसलिए किसान वही फसल बोएं जो उनके पर्यावरण के लिहाज से हो। यह बात कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित झांसी-चित्रकूट मंडल की संयुक्त खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में कही।कृषि मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की गोष्ठियां किसानों को कृषि के नए तरीके-तकनीक एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है। यही कारण है कि आज बुंदेलखंड में 13 लाख हेक्टेयर के क्षेत्र में कृषि कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार ने अनुदान पर 8.5 लाख क्विंटल बीज का वितरण किया है। उन्होंने खेतों में फसल उत्पादन के लिए जलवायु और आमदनी के अनुरूप फसलों की बुवाई का चयन करें। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषकों को क्षेत्रीय जलवायु के अनुरूप ही अनुदान पर फसली बीज का वितरण किया जाए। इससे उन्हें जलवायु की प्रतिकूलता के कारण हानि का सामना न करना पड़े। सरकार ने खेती-बाड़ी के साथ-साथ किसानों को उद्यमी बनाने का कार्य भी किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुलायम और अखिलेश सरकार में किसानों को खाद के बजाय मिलती थीं लाठियां : सूर्य प्रताप शाही #MulayamAkhileshGovernmentSuryaPratapShahi #SubahSamachar