Sirmour News: पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विला राउंड नाहन में होगा सनराइज प्वाइंट विकसित

सचित्र 04 से 07पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विला राउंड नाहन में होगा सनराइज प्वाइंट विकसित ऐतिहासिक सैरगाह के सौंदर्यीकरण को लेकर एडीबी की तकनीकी टीम भी कर चुकी सर्वे तैयार की जा रही डीपीआर, जल्द सौंपी जाएगी सरकार को, हो सकेंगे कई विकास कार्य आशु वर्मा नाहन (सिरमौर)। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जल्द ही ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड नाहन में सनराइज प्वाइंट को विकसित किया जाएगा। इसके साथ-साथ पूरी ऐतिहासिक सैरगाह का सौंदर्यीकरण भी किया जाना प्रस्तावित है। कुछ ही समय पहले एशियन विकास बैंक (एडीबी) की तकनीकी टीम भी सैरगाह का सर्वे कर चुकी हैं। इसके बाद डीपीआर तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा। दरअसल एडीबी के माध्यम से पर्यटन विभाग के सहयोग से नाहन शहर के ऐतिहासिक स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जाना प्रस्तावित हैं। इसमें विला राउंड का भी सौंदर्यीकरण शामिल हैं। विला राउंड में सनराइज का नजारा देखते ही बनता हैं। शहरवासी तो प्रतिदिन इसका नजारा लेते ही हैं, लेकिन पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अब यहां सनराइज प्वाइंट भी जल्द ही विकसित किया जाएगा।सैरगाह के ट्रेक को इंटरलॉकिंग टाइलों के माध्यम से ओर बेहतर बनाया जाएगा। यहां रेलिंग लगाकर इसे सुंदर बनाया जाएगा। बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। व्यू प्वाइंटस और अधिक बनाए जाएंगे। सैरगाह के दोनों प्रमुख गेटों का सुंदर तरीके से निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सैरगाह में वह सभी कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं, जिससे यहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में पर्यटक पहुंच सके। ..राजमहल से अलग था महाराजा का एक अलग आवास महाराजा शमशेर प्रकाश ने नाहन में अपने लिए सन् 1889 में राजमहल से अलग एक आवास बनाया था। अपनी प्रिय रानी क्युंथल (जुन्गा) की मृत्यु के पश्चात महाराजा शमशेर प्रकाश ने महल त्याग दिया और शमशेर विला महल में रहने लगे। अपने नाम के साथ अंग्रेजी शब्द विला शब्द को संयुक्त कर इस आवास को शमशेर विला नाम दिया गया। इस आवास के नाम से ही नाहन शहर के इस स्थान का नाम शमशेर विला पड़ा हैं, जिसे विला राउंड भी कहा जाता है। महाराजा की मृत्यु के पश्चात उस महल को यूरोपियन गेस्ट हाउस के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा। बाद में 1947-48 में विला राउंड में आग लग गई थी, जिसमें यूरोपियन गेस्ट हाउस के रूप में इस्तेमाल होने वाला महल भी जलकर नष्ट हो गया था। -कंवर अजय बहादुर सिंह, राजपरिवार के सदस्य सिरमौर ..सैरगाह का जल्द होगा सौंदर्यीकरणएडीबी के माध्यम से नाहन शहर के विभिन्न स्थलों का सौंदर्यीकरण प्रस्तावित है। इसमें विरासत में मिली ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड का सौंदर्यीकरण भी किया जाना है। तकनीकी टीम यहां का सर्वे भी कर चुकी है। इसके बाद टीम डीपीआर तैयार कर रही है। डीपीआर तैयार होते ही यह स्वीकृति के लिए सरकार को भेजी जाएगी। सनराइज प्वाइंट सहित सैरगाह में सौंदर्यीकरण को लेकर कई कार्य किए जाएंगे। -राजीव मिश्रा, सहायक पर्यटन अधिकारी सिरमौर ..आशु सिरमौर के नाहन में ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में बैंच पर बैठकर सूर्योदय को निहारता युवक। संवाद सिरमौर के नाहन में ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में बैंच पर बैठकर सूर्योदय को निहारता युवक। संवाद सिरमौर के नाहन में ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में बैंच पर बैठकर सूर्योदय को निहारता युवक। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 18:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirmour News: पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विला राउंड नाहन में होगा सनराइज प्वाइंट विकसित #BeautificationOfSamsherwila #SubahSamachar