Mandi News: यूपीएस के विरोध में कर्मियों ने काले बिल्ले लगा निपटाए काम
मंडी। देशभर में एक अप्रैल से लागू यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के खिलाफ नई पेंशन स्कीम और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मंगलवार को कर्मियों ने काले बिल्ले लगाकर कार्यालयों में कामकाज निपटाया। इसके बाद महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में उपायुक्त मंडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया।ज्ञापन में कर्मियों ने यूपीएस को स्वीकार न करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई और ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की बहाली की मांग की। प्रदीप ठाकुर ने कहा कि इस नई योजना से कर्मचारियों को सुरक्षित पेंशन की गारंटी नहीं मिल रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से एनएसडीएल में जमा 12,000 करोड़ रुपये की राशि जल्द राज्य सरकार और कर्मचारियों को लौटाने की भी मांग की।महासंघ ने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर संज्ञान लेने की अपील की है। ठाकुर ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कोई फैसला नहीं लिया गया तो नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) की ओर से 1 मई 2025 को जंतर-मंतर दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष लेख राज, पूर्व जिला अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर, राज्य सलाहकार कन्हैया राम सैनी, राज्य सचिव नसीब सिंह, पधर ब्लॉक अध्यक्ष कश्मीर ठाकुर, सदर ब्लॉक कोषाध्यक्ष हरि किशन समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 17:57 IST
Mandi News: यूपीएस के विरोध में कर्मियों ने काले बिल्ले लगा निपटाए काम #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar