Wqaf: इमाम ने ओवैसी की तरह फाड़ डाला 'वक्फ बिल' लिखा हुआ सादा कागज, राजगढ़ में दिखा विरोध का ऐसा तरीका
राजगढ़ जिले के सारंगपुर नगर का वक्फ विधेयक के विरोध में एक वीडियो शनिवार को सामने आया है। जिसमें मस्जिद के इमाम और नमाजियों ने 'वक्फ बिल' लिखे हुए सादे कागज के टुकड़े-टुकड़े करके अपना विरोध दर्ज कराया। बता दें कि शुक्रवार को राजगढ़ जिलें के अलग-अलग क्षेत्र में वक्फ विधेयक का विरोध मुस्लिम समाजजनों के द्वारा किया गया। जिसमें नमाज के बाद जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया गया, वहीं सारंगपुर की काली मस्जिद के सामने नमाजियों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे मस्जिद के पेश इमाम ने सादे कागज पर 'वक्फ बिल' लिखे हुए कागज के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। पढ़ें:हाईकोर्ट ने भोज विश्वविद्यालय की नियुक्तियां कीं निरस्त, नए सिरे से भर्ती के कोर्ट ने दिए आदेश; जानें पेश इमाम ने कहा कि हुकूमत के इस फैसले से मुसलमानों के साथ नाइंसाफी हुई है। इस विधेयक के पास होने से न तो हम खुश है और न ही हमारे घर का कोई भी सदस्य और न ही देश का कोई भी मुसलमान, इसलिए हम इसका विरोध करते हैं। साथ ही पेश इमाम ने कहा कि इस हुकूमत के द्वारा हमसे आजादी का हक छीना जा रहा है। जैसे कि पहले तीन तलाक के मामले में दखल अंदाजी की वैसे ही अब हुकूमत हमारी मस्जिदों, मदरसों, दरगाहों, कब्रिस्तानों और खानकाहों को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि ये सारी मिल्कियत अल्लाह की है और मुस्लमान इसके चौकीदार, अगर हमे इनकी हिफाजत के लिए अपनी जाने भी गंवानी पड़ी तो हम इससे पीछे नहीं है। हुकूमत हमसे हमारी आजादी छीन रही है और हर इंसान अपनी आजादी के लिए लड़ सकता है। हम तन मन और धन से इस काले कानून का पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं और पेश इमाम सहित अन्य मुस्लिमों ने वक्फ बिल लिखे सादे कागज के टुकड़े टुकड़े कर दिए। गौरतलब है कि वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो चुका है। ऐसे में मुस्लिम समाजजन लगातार इसविधेयक का विरोध कर रहे हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 13:52 IST
Wqaf: इमाम ने ओवैसी की तरह फाड़ डाला 'वक्फ बिल' लिखा हुआ सादा कागज, राजगढ़ में दिखा विरोध का ऐसा तरीका #CityStates #MadhyaPradesh #Rajgarh #WaqfBill #RajgarhNews #RajgarhHindiNews #RajgarhViralNews #RajgarhLatestNews #SubahSamachar