Jalore: पेयजल संकट को लेकर मटका आंदोलन, ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन; एक घंटे तक जाम रहा मुख्य मार्ग

जालौर जिले के सायला क्षेत्र के रेवतड़ा गांव में पेयजल संकट को लेकर बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव में पिछले एक माह से जलापूर्ति पूरी तरह ठप होने और भीषण गर्मी के बीच पानी की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सायला-रेवतड़ा मुख्य मार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष अपने घरों से मटके लाकर सड़क पर पहुंचे और उन्हें रास्ते में रखकर जल संकट के खिलाफ मूक विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे आवागमन प्रभावित रहा। ग्रामीणों का कहना था कि वे लगातार जलदाय विभाग और प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे हालात बद से बदतर हो गए हैं। पढ़ें:तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ट्रक के केबिन में छुपा कर ले जा रहे 66 किलो से ज्यादा अफीम पकड़ी घटना की सूचना पर सायला एसडीएम सूरजभान विश्नोई के निर्देश पर जलदाय विभाग के अधिकारी और सायला थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या की जानकारी ली और उन्हें जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीणों ने समझाइश के बाद एक घंटे बाद मार्ग को खोल दिया। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जलापूर्ति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही गांव में पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा। हालांकि ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 20:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalore: पेयजल संकट को लेकर मटका आंदोलन, ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन; एक घंटे तक जाम रहा मुख्य मार्ग #CityStates #Jalore #Rajasthan #JaloreNews #JaloreHindiNews #JaloreViralNews #WaterCrisisInJalore #SubahSamachar