Noida News: होटल से चोरी हुई बाइक को खोजने निकला युवक हुआ घायल

माई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा। इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के एक होटल से चोरी हुई बाइक को खोजने निकला एक युवक सड़क हादसे में घायल हो गया। हबीबपुर निवासी सचिन कुमार ने दो युवकों पर बाइक चोरी का आरोप लगाया है। वादी के अनुसार 11 अक्तूबर की रात वो अपने दोस्तों उदेश, संदीप, मंजीत, सुनील सिंह और दीपक के साथ होटल श्री-जी हल्दौनी में पार्टी कर रहा था। इसी होटल में गाजियाबाद निवासी पुनीत और उसका दोस्त चंद्रशेखर उर्फ शेखर भी ठहरे हुए थे। रात करीब 2:30 बजे बाहर खड़ी सुनील की बाइक गायब मिली। उसी समय होटल में रुके दोनों युवक भी लापता थे। जिससे उन पर चोरी का शक हुआ। इसके बाद दीपक बाइक की तलाश में सूरजपुर की ओर गए। जहां उसे झाड़ियों में फंसी बाइक दिखाई दी। लेकिन तेज रफ्तार के कारण दीपक फिसल गया और घायल हो गया। घायल दीपक को पहले बाबा मोहनराम अस्पताल कुलेसरा फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी पुनीत को पुलिस थाने लाई है वहीं उसके साथी चंद्रशेखर उर्फ शेखर का घटना के बाद से पता नहीं चल सका। वहीं कोतवाली प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: होटल से चोरी हुई बाइक को खोजने निकला युवक हुआ घायल #InRoadAccidentBoyInjured #SubahSamachar