Chamba News: साहो में लोगों को गीत-संगीत से बताईं सरकार की योजनाएं
साहो (चंबा)। विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला के गांव साहो और परोथा में नुक्कड़ नाटक व गीत- संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। चंबा रंग दर्शन के कलाकारों ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना आरंभ की गई है, जिसमें पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे है। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम शुरू किया गया है। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि वर्तमान सरकार ने विधवा, बेसहारा, एकल महिलाओं और विकलांग माता-पिता के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए वित्तीय सहायता का प्रावधान किया है। इस दौरान कलाकारों ने प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्गों के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एससी एसटी कॉरपोरेशन के माध्यम से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ लें। कलाकारों ने नशे के दुष्प्रभावों और इससे बचाव के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने का आग्रह भी किया। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2024, 17:45 IST
Chamba News: साहो में लोगों को गीत-संगीत से बताईं सरकार की योजनाएं #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar