Alwar News: बुजुर्ग महिला ने घर में फांसी लगाकर दी जान, दिवाली से पहले पसरा मातम; जांच में जुटी पुलिस

अलवर शहर के तेजमंडी क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 50 वर्षीय रेखा देवी पत्नी राधाकृष्ण गुप्ता के रूप में हुई है, जो महिला थाने के ठीक सामने अपने परिवार के साथ रहती थीं। पुलिस के अनुसार, महिला ने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया, हालांकि सुसाइड का कोई नोट बरामद नहीं हुआ है। देर रात तक परिवार संग रहीं सामान्य, सुबह हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, शनिवार रात रेखा देवी ने अपने पति, बेटे और बेटी के साथ मिलकर दिवाली की शॉपिंग की थी और परिवार के सभी सदस्य देर रात तक बैठकर त्योहार की तैयारियों पर चर्चा कर रहे थे। सब कुछ सामान्य था, लेकिन रविवार तड़के करीब 5 बजे परिजनों ने देखा कि रेखा देवी का शव दूसरे कमरे में फांसी के फंदे से झूल रहा था। तुरंत उन्हें नीचे उतारा गया और पुलिस को सूचना दी गई। घुटनों के ऑपरेशन के बाद रहने लगी थीं अवसाद में परिवार के अनुसार, रेखा देवी ने कुछ समय पहले घुटनों का ऑपरेशन कराया था, जिसके बाद उन्हें चलने-फिरने में काफी परेशानी होने लगी थी। लगातार दर्द और दवाओं के दुष्प्रभाव के कारण वे तनाव और अवसाद से जूझ रही थीं। यही वजह बताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। मृतका के पति राधाकृष्ण गुप्ता बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी बेटी सुप्रीम कोर्ट में वकील और बेटा पढ़ाई कर रहा है। यह भी पढ़ें-जैसलमेर बस अग्निकांड:जोधपुर में एक और पीड़ित की मौत, मृतकों का आंकड़ा हुआ 24; मंत्री जोगाराम पहुंचे अस्पताल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना मिलते ही महिला थाना पुलिस और तेजमंडी थाने की टीम मौके पर पहुंची। रेखा देवी को पंखे से लटका हुआ पाया गया, जिसके बाद शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है और परिजनों के बयान के आधार पर जांच जारी है। घर में पसरा मातम, दिवाली से पहले दुख का साया घटना से पूरा परिवार और आसपास का इलाका सदमे में है। दिवाली से ठीक पहले हुई इस दर्दनाक घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया। पड़ोसियों ने बताया कि रेखा देवी हमेशा मिलनसार और हंसमुख स्वभाव की थीं, लेकिन बीते कुछ महीनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी। यह भी पढ़ें-Jaipur News:एसओजी और दक्षिण पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 43 लाख रुपये की जाली मुद्रा बरामद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 11:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alwar News: बुजुर्ग महिला ने घर में फांसी लगाकर दी जान, दिवाली से पहले पसरा मातम; जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Crime #Alwar #Rajasthan #SubahSamachar