Bulandshahar News: 200 मीटर दौड़ में जीवनी ने प्रथम, लतेश रहीं द्वितीय

डिबाई। मेरा युवा भारत खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कुबेर इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में जीवनी प्रथम, लतेश द्वितीय एवं सिमरन तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में छविकांत प्रथम, लक्ष्मण द्वितीय तथा संदीप तृतीय स्थान पर रहे। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरुण सिंघल, कॉलेज प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह, मथुरिया इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य राजपाल सिंह तथा खेल प्रभारी माया यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अरुण सिंघल ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं और खेल उनके व्यक्तित्व विकास का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़-चढ़कर भागेदारी करने की बात कही। अतिथियों ने विजेताओं को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस दौरान आकर्ष दीक्षित, तुषार, प्रवीण, रवि प्रकाश दुबे, मनोज कुमार, उमेश कुमार, रामू शर्मा और कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bulandshahr news



Bulandshahar News: 200 मीटर दौड़ में जीवनी ने प्रथम, लतेश रहीं द्वितीय #BulandshahrNews #SubahSamachar