Mandi News: लड़कों के वर्ग में मंडी और रोहड़ू खेल छात्रावास की टीमों ने जीते मैच

धर्मपुर/संधोल (मंडी)। संधोल में राज्य स्तरीय जूनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता के लड़कों के वर्ग में पहले दिन मंडी और रोहड़ू खेल छात्रावास की टीमों ने जीत से शुरूआत की। लड़कियों के बीच खेले गए मैच में शिमला की टीम ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी किया।प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। पहला मैच लाहौल-स्पीति और मंडी की टीम के बीच खेला गया। निर्णायक सेट में मंडी की टीम ने जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला रोहड़ू खेल छात्रावास व शिमला कांप्लेक्स की टीम के बीच खेला गया। इसमें रोहड़ू खेल छात्रावास की टीम ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लड़कियों के वर्ग में शिमला और बिलासपुर की टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें शिमला की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन सेट जीतकर आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। शिमला की टीम की खिलाड़ियों का आक्रमण और डिफेंस दोनों ही लाजवाब रहे। प्रतियोगिता आगामी दो दिनों तक चलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 23:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: लड़कों के वर्ग में मंडी और रोहड़ू खेल छात्रावास की टीमों ने जीते मैच #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar