Bhiwani News: लड़कों की टीम में राजस्थान ने वेस्ट बंगाल को 20-9 के अंतर से हराया
भिवानी। हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन की ओर से गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित करवाई जा रही चार दिवसीय 37वीं जूनियर नेशनल नेटबाल चैंपियनशिप सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान लड़के व लड़कियों की दोनों ही टीमों के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि नेटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजेंद्र सिंह दहिया ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर बालाजी सीनियर सेकंडरी स्कूल की संचालिका रेणुका शर्मा, टूर्नामेंट कमेटी के संयोजन लक्ष्मण, तकनीकी समिति अध्यक्ष अशोक आनंद, तकनीकी समिति संयोजक विक्रमादित्य पहुंचे तथा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन की महासचिव दहिया ने बताया कि 37वीं जूनियर नेशनल नेटबाल चैंपियनशिप के दूसरे दिन लड़कों के वर्ग में राजस्थान ने वेस्ट बंगाल को 20-9 के अंतर से, दिल्ली ने छत्तीसगढ़ को 24-23 के अंतर से तथा तमिलनाडु ने कर्नाटक को 20-18 के अंतर से हराया। वहीं लड़कियों के वर्ग में मध्यप्रदेश ने वेस्ट बंगाल को 14-13 के अंतर से, राजस्थान ने पंजाब को 25-11 के अंतर से हराया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से ही खेले। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि खेल में अपनी हार से हताश होने के बजाय कमियां खोज कर उन्हें दूर करने का प्रयास करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 21:39 IST
Bhiwani News: लड़कों की टीम में राजस्थान ने वेस्ट बंगाल को 20-9 के अंतर से हराया #Bhiwani #BhiwaniNews #NetballMatch #SportsNews #SubahSamachar