Bareilly News: सिटी में आज
स्वास्थ्यशिविर : द शौर्य सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर पुलिस लाइन में सुबह 10 बजे से।शिविर : अमर उजाला फाउंडेशन व एमएल माहेश्वरी फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शेरगढ़ के ग्राम बरीपुरा में सुबह 10:30 बजे से।धर्म-कर्मउर्स : उर्स-ए-हुजूर फतेह अजमेर का आगाज परतापुर चौधरी स्थित दरगाह शरीफ पर सुबह 7 बजे से।पालकी यात्रा : जैन समाज के दस लक्षण पर्व के समापन पर पालकी यात्रा बिहारीपुर जैन मंदिर से सुबह 10 बजे से।आराधना : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से शिव आराधना डोहरा रोड स्थित मफेयर लॉन में शाम 5 बजे से।नगर कीर्तन : श्री गुरु तेगबहादुर साहिब की शहीदी शताब्दी पर गुवाहाटी से नगर कीर्तन का आगमन मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारे में रात 9 बजे।विविधकार्यशाला : विश्व आयुर्वेद परिषद की ओर से कार्यशाला चिकित्सा गुरुकुलम आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज में सुबह 11 बजे से।गायन : गा लो, मुस्कुरा लो वेलफेयर सोसाइटी की ओर से गायक मुकेश की याद में गायन कार्यक्रम बरेली क्लब क्लाउड-9 हाॅल में दोपहर 12 बजे से। सम्मान : चौपुला रोड स्थित रोटरी भवन में मातृ शक्ति सम्मान अपराह्न समारोह 3 बजे से।नृत्य : स्टेडियम रोड स्थित रिद्धिमा सभागार में कथक नृत्य की प्रस्तुति शाम 5:15 बजे से।मंचन : बरेली नाट्य महोत्सव के तहत अर्बन हाट स्थित प्रभावे ऑडिटोरियम में नाटक बर्फ का मंचन शाम 6 बजे से।सराफा बाजारसोना - 1,10,300 रुपये प्रति दस ग्रामचांदी - 1,25,500 रुपये प्रति किलो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:12 IST
Bareilly News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar