Bareilly News: सिटी में आज

खेलक्रिकेट : अंडर-14 क्रिकेट टीम के लिए जिला स्तरीय ट्रायल रिठौरा स्थित मैदान पर सुबह 8 बजे से। क्रिकेट : भरतौल गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से। बैडमिंटन : संजय अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्मार्ट सिटी हाॅल में सुबह 9 बजे से।विविधअधिवेशन : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्रज प्रांत का वार्षिक अधिवेशन लाल फाटक स्थित राघव बैंक्वेट हाॅल में सुबह 9 बजे से। गोष्ठी : मिशन कंपाउंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संत शिरोमणि नामदेव की जयंती पर गोष्ठी दोपहर 2 बजे से। भरतनाट्यम : स्टेडियम रोड स्थित रिद्धिमा सभागार में भरतनाट्यम की प्रस्तुति शिव मल्हारी शाम 5:15 बजे से। मुशायरा : स्टेडियम रोड स्थित लोक खुशहाली सभागार में पुस्तक विमोचन, कवि सम्मेलन, मुशायरा व सम्मान समारोह दोपहर 2:45 बजे से। स्वास्थ्यशिविर : अमर उजाला फाउंडेशन व एमएल माहेश्वरी फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मझगवां के ग्राम रहटुइया में सुबह 10 बजे से।धर्म-कर्म नगर कीर्तन : श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन सुभाषनगर स्थित गुरुद्वारे से सुबह 10 बजे से। कथा : निर्माणनगर स्थित मां मनोकामना वैष्णो धाम मंदिर में देवी भागवत कथा शाम 4 बजे से।वार्षिकोत्सव : मॉडल टाउन स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर के वार्षिकोत्सव के शुभारंभ पर सुंदरकांड पाठ शाम 7 बजे से।-----------सराफा बाजारसोना - 1,27,000 रुपये प्रति दस ग्रामचांदी - 1,53,000 रुपये प्रति किलो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
In the city today



Bareilly News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar