Bareilly News: सिटी में आज
विविधमंचन : सिविल लाइंस स्थित विंडरमेयर ऑडिटोरियम मेें नाटक मास का मंचन सुबह 10:30 बजे से।सेमिनार : आईवीआरआई के पशुधन उत्पाद प्रौद्योगिकी विभाग की 50वी वर्षगांठ पर सेमिनार संस्थान परिसर में सुबह 11 बजे से।सम्मान : आबीएफए की ओर से पदाधिकारियों का सम्मान रहपुरा रोड स्थित गुलाब रिसॉर्ट में दोपहर 12 बजे से।पैदल मार्च : दिल्ली में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में पैदल मार्च राजेंद्रनगर स्थित शील चौराहे से शाम 6 बजे से।धर्म-कर्मजियारत : उर्स-ए-बशीरी में गुलाबनगर स्थित दरगाह पर पैगंबर-ए-इस्लाम के तबर्रुक की जियारत सुबह 10:30 बजे से।घर बने मंदिर : ब्रह्माकुमारीज की ओर से घर बने मंदिर कार्यक्रम जीआईसी ऑडिटोरियम में अपराह्न 3 से शाम 6 बजे तक। कीर्तन : श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में कीर्तन दरबार संजयनगर स्थित गुरुद्वारे में रात 9 बजे से। सराफा भावसोना - 1,26,300 रुपये प्रति दस ग्रामचांदी - 1,58,500 रुपये प्रति किलो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 03:48 IST
Bareilly News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar
