Chamba News: सिटी में आज
सत्संग- संत निरंकारी सत्संग भवन मुगला में साप्ताहिक सत्संग पूर्वाह्न 11:00 बजे से।भजन-कीर्तन- शहर स्थित हरिराय मंदिर में महिलाओं का भजन-कीर्तन कार्यक्रम अपराह्न 12:00 बजे से।क्रिकेट- पुलिस मैदान बारगाह में क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत कलेई बनाम लॉयन हार्ट गैहरा टीम के बीच मैच पूर्वाह्न 11:00 बजे सेसफाई अभियान- नगर परिषद की ओर से जनसाली वार्ड में पूर्वाह्न 9:00 बजे से सफाई अभियान चलाया जाएगा।शिविर- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगला में एनएसएस शिविर के तहत स्वयंसेवी स्कूल परिसर और प्राकृतिक स्रोतं की सफाई करेंगे।काम की बातमुगला स्थित राशन डिपो में पूर्वाह्न 10:00 बजे से लेकर अपराह्न 4:00 बजे तक राशन कार्ड धारकों को सस्ता राशन दिया जाएगा। उपभोक्ता अपने साथ अपना ई-केवासी किया गया पंजीकृत मोबाइल नंबर लेकर आएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 25, 2025, 23:27 IST
Chamba News: सिटी में आज #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
