Kangra News: सिटी में आज
बैठक : कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर के शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए अभिभावक-शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का गठन पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा। शिविर : स्वास्थ्य खंड महाकाल के तहत सुबह 10 बजे से महाकाल मंदिर में टीबी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पोर्टेबल एक्सरे मशीन से लोगों की जांच की जाएगी। कथा : पुराना कांगड़ा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन स्वामी अतुल कृष्ण महाराज शाम छह बजे तक प्रवचन देंगे। कथा : पंचायत नौरा में श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक सन्नथ कुमार दास दोपहर बाद दो बजे से सायं पांच बजे तक श्रीकृष्ण लीलाओं को सुनाएएंगे। प्रतियोगिता : हिमाचल योग एसोसिएशन की ओर से कांगड़ा के श्री बज्रेश्वरी देवी यात्री सदन में 22वीं हिमाचल प्रदेश राज्य योग खेल चैंपियनशिप का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे से किया जाएगा। कथा : काम की बातओपीडी : सिविल अस्पताल कांगड़ा में डॉ. अल्पना, डॉ. सुजाया, डॉ. गोपा, डॉ. काजल, डॉ. नेहा, डॉ. महिमा, डॉ. संतोष, डॉ. डेजी और डॉ. भारती सेवाएं देंगे। बिजली बंद : 11 केवी अमतर भड़ोली फीडर के अंतर्गत क्षेत्र अंबी बगेहड में एनएचएआई द्वारा पुल निर्माण के कार्य के लिए भड़ोली अंबी, बोहल जागीर आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति सुबह 9:30 से कार्य समाप्ति तक आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 18:14 IST
Kangra News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar